मंडे साप्ताहिक बाजार अब संडे को लगेगा, बनी सहमति
बाजपुर : सोमवार साप्ताहिक हाट बाजार से लगने वाले जाम को लेकर एसडीएम आरसी तिवारी ने व्यापारियों सहित अन्य संगठनों की बैठक बुलाई। इस दौरान साप्ताहिक बाजार रविवार को लगाने पर सहमति बनी। फिलहाल 30 सितंबर से दो माह तक ट्रायल के रूप में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए पालिका ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। शनिवार को एसडीएम कार्यालय में पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, राजस्व, व्यापारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया। एसडीएम आरसी तिवारी ने कहा कि हल्द्वानी स्टेट हाईवे, बेरिया दौलत, रामराज रोड पर जाम से लोग परेशान रहते है। जाम में स्कूली बच्चे भी फंस जाते हैं। सोमवार साप्ताहिक बाजार रविवार के दिन लगने जाम की समस्या दूर हो सकती है क्योंकि इस दिन स्कूल और सरकारी दफ्तर भी बंद रहते हैं जिस पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सहमति जताई। ठेकेदार दिनेश भारती ने कहा कि रविवार को बाजार लगने से फड़ व्यवसायियों को परेशानी होगी लेकिन एसडीएम ने कहा कि 30 सितंबर से दो महीने के ट्रायल पर रविवार साप्ताहिक बाजार लगाया जाएगा। व्यवस्था सही रहने पर इसे लागू किया जाएगा। वहां तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, कोतवाल नरेश चौहान, ईओ मनोज दास, मंडी सचिव कैलाश शर्मा, व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड वायट, बलवीर सिंह, संजय रूहेला, सिंह स्वरूप भारती, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।