किड्स कैसल प्ले स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित
बाजपुरः किड्स कैसल प्ले स्कूल में रविवार को मदर्स डे के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान छोटे बच्चों ने अपनी माताओं के पैर धोते हुए अपना प्यार दिखाया।
इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती रूचिका मेहता ने कहा कि माँ का स्थान संसार में सर्वोच्च है। वह बच्चे के चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों की पहली गुरु होती हैं। इस दौरान खेल, क्वीज भी आयोजित किये गये जिसमें स्कूली बच्चों की माताओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रिया मैनी,सपना गर्ग ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस दौरान स्कूल की उपप्रधानाचार्य पूनम मैगन ने सभी माताओ को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान अंजू गुप्ता,काजल,सिमरन,आंचल,नवजोत पलदीप,अरपिता नेहा आदि स्कूल टीचर्स मौजूद थे।